8 जुलाई को लॉन्च हो रहे हैं नए AI+ ब्रांड के Nova 5G और Pulse स्मार्टफोन, जानें इनके बारे में सब कुछ
भारत के स्मार्टफोन बाजार में एक नया खिलाड़ी दस्तक देने जा रहा है, जिसका नाम होगा AI+, जो माधव सेठ की NxtQuantum Shift Technologies का नया ब्रैंड है। ब्रांड के फोन पूरी तरह से भारत में "डिजाइन्ड, इंजीनियर्ड और मैन्युफैक्चर्ड” होंगे और इसे एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर बेचा जाएगा। AI+ का पहला लॉन्च 8 जुलाई 2025 को दो स्मार्टफोन्स के साथ होगा, जिनके मॉडल नेम Nova 5G और Pulse 4G रखे गए हैं। कंपनी ने इसकी कीमतों के संकेत भी दे दिए हैं और साथ ही कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स को भी टीज किया गया है। यहां हम इस ब्रांड और अपकमिंग मॉडल्स पर विस्तार से बात करेंगे।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/YfxHRc5
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/YfxHRc5
Comments
Post a Comment