Ola की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Roadster X पर 10,000 रुपये के बेनेफिट्स का ऑफर
कंपनी ने इसके शुरुआती 5,000 कस्टमर्स के लिए 10,000 रुपये के बेनेफिट्स की पेशकश की है। इसमें बैटरी के लिए फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी, MoveOS+ का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और मुफ्त 'Essential Care' सर्विस शामिल हैं। Essential Care सर्विस में परफॉर्मेंस और सेफ्टी के लिए 18 प्वाइंट का इंस्पेक्शन किया जाता है। इसमें जेनुइन पार्ट्स की गारंटी के साथ ब्रेक, टायर्स और एक्सेल की सर्विसिंग भी शामिल होती है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/4AFVYwW
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/4AFVYwW
Comments
Post a Comment