बोलकर कैंसल हो जाएगा ट्रेन टिकट, जानें कैसे काम करता है IRCTC का नया फीचर
अगर आपको लगता है कि IRCTC टिकट कैंसिल करने का मतलब रिजवर्सेशन सेंटर जाकर लंबी लाइन लगाना है, तो अब आपका समय बचाने का मौका है। IRCTC ने अपनी AI चैटबॉट AskDISHA 2.0 लॉन्च की है, जिसके जरिए अब आप “Cancel ticket” लिखकर या बोलकर सीधे टिकट कैंसिल कर सकते हैं, बिना किसी डिटेल्स के फॉर्म भरने के, वो भी चुटकियों में। बस IRCTC वेबसाइट या ऐप खोलिए, चैट सेक्शन में जाएं, OTP के जरिए लॉगिन करें और यही लिखें “Cancel ticket” या बोलें “टिकट कैंसल करो”।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/4dOUr1S
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/4dOUr1S
Comments
Post a Comment