BlackBerry Classic फिर से कर रहा एंड्रॉयड फोन के तौर पर वापसी, मिलेंगे मॉडर्न फीचर्स
BlackBerry Classic वापसी कर रहा है, इसमें पुराने डिजाइन के साथ नए अपग्रेडेड फीचर्स होंगे। Zinwa Q25 की कीमत $400 (लगभग 34,621 रुपये) होगी, जिसमें फुल असेंबल डिवाइस शामिल होगा। वहीं $300 (लगभग 25,966 रुपये) की कन्वर्जन किट उन यूजर्स के लिए मिलेगी। ऑपरेटिंग सिस्टम के मामले में Q25 एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा, लेकिन एंड्रॉयड 14 या उसके बाद के वर्जन में अपग्रेड करने का कोई प्लान नहीं है।
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/p7GEZxu
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/p7GEZxu
Comments
Post a Comment