Vivo ने 33W फास्ट चार्जिंग, 10,000mAh बैटरी वाला पावरबैंक किया लॉन्च, जानें कीमत
Vivo ने अपना नया पावरबैंक लॉन्च किया है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इसकी बैटरी कैपिसिटी 10,000mAh की है। पावरबैंक में लिथियम पॉलिमर बैटरी लगी है। यह बिल्ड में काफी स्लिम है और केवल 1.5cm का है। यह वजन में हल्का और पोर्टेबल है। इसका वजन 177g बताया गया है। यह पावरबैंक 33W फ्लैशचार्ज को सपोर्ट करता है। इसमें 22.5W PD फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/6nemIR1
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/6nemIR1
Comments
Post a Comment