Leica ने नया कैमरा M11-P Safari एडिशन किया लॉन्च, 256GB स्टोरेज, BSI CMOS सेंसर से लैस, जानें कीमत
Leica ने अपनी M11 सीरीज में नया कैमरा M11-P Safari पेश किया है जो खास ऑलिव ग्रीन फिनिश में है। कैमरा में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह कैमरा फुल फ्रेम BSI CMOS सेंसर के साथ आता है जिसमें ट्रिपल रिजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यूजर्स इसके साथ 60MP, 36MP, और 18MP पर शूट कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, और केबल का ऑप्शन है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/CbSUemq
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/CbSUemq
Comments
Post a Comment