AI से बनाया इस पॉपुलर फिल्म सुपरस्टार का रूप, महिला से ठगे 11 लाख रुपये, इस फ्रॉड से बचकर रहें!
अब डीपफेक सिर्फ मजाक या फिल्मों की चीज नहीं रही। टेक्नोलॉजी के इस हथियार का गलत इस्तेमाल अब रियल लाइफ फ्रॉड में भी हो रहा है। हाल ही में सामने आई एक घटना में स्कैमर्स ने हॉलीवुड एक्टर जॉर्ज क्लूनी का डीपफेक बनाकर एक महिला को ठग लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये मामला अर्जेंटीना का है जहां एक महिला को फेसबुक पर एक ऐसा वीडियो मिला, जिसमें जॉर्ज क्लूनी खुद उससे बात करता नजर आ रहा था। करीब छह हफ्तों तक चले इस बातचीत के बाद महिला ने यकीन कर लिया कि वह असली क्लूनी से बात कर रही है और इसी भरोसे के चलते उसने स्कैमर्स को भारी रकम ट्रांसफर कर दी।
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Y2PaCsq
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Y2PaCsq
Comments
Post a Comment