ATM in train: चलती ट्रेन में मिलेगा कैश, पंचवटी एक्सप्रेस में लगा देश का पहला 'ट्रेन ATM', जानें कैसे करेगा काम
इंडियन रेलवे ने चलती ट्रेन में ATM सुविधा उपलब्ध करवा दी है। मुंबई-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस में ATM मशीन लगाई गई है। यह ATM ट्रेन के AC कोच में लगा है। ट्रेन कितनी भी रफ्तार से क्यों न दौड़ रही हो, ATM मशीन तब भी अपना काम करती रहेगी। इसे मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा क्योंकि पंचवटी एक्सप्रेस का रैक (Rack) 12071 मुंबई-हिंगोली जनशताब्दी एक्सप्रेस के साथ भी जुड़ता है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/pf1asKv
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/pf1asKv
Comments
Post a Comment