BSNL के 4G नेटवर्क का जून से 5G पर होगा अपग्रेड
कंपनी की जून तक लगभग एक लाख 4G साइट्स लॉन्च करने की योजना है। इनमें से लगभग 89,000 4G साइट्स इंस्टॉल की जा चुकी हैं। कंपनी ने 4G नेटवर्क के लिए स्वदेशी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। टेलीकॉम मिनिस्टर Jyotiraditya Scindia ने बताया कि BSNL के 4G नेटवर्क को जून से 5G पर अपग्रेड किया जाएगा। दुनिया में भारत पांच ऐसे देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने अपनी 4G टेक्नोलॉजी को डिवेलप किया है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Are0JaU
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/Are0JaU
Comments
Post a Comment