LG का स्लिम एयर प्यूरिफायर PuriCare AeroHit लॉन्च, 360° फेंकता है साफ हवा, जानें फीचर्स
LG ने नया स्लिम एयर प्यूरिफायर PuriCare AeroHit लॉन्च किया है। यह कंपनी का लेटेस्ट और सबसे स्लिम एयर प्यूरिफायर बताया जा रहा है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन होने के साथ-साथ इसमें कई अपग्रेडेड एयर प्यूरिफिकेशन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें LED डिस्प्ले भी दिया गया है जिसमें डिवाइस के कंट्रोल भी दिए गए हैं। साथ ही यह डिवाइस के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दिखाता है। कीमत का खुलासा अभी नहीं किया है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/9FcpvOh
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/9FcpvOh
Comments
Post a Comment