Canon ने धांसू कैमरा PowerShot V1 किया पेश, 1.4 इंच CMOS सेंसर के साथ Sony को देगा टक्कर!
Canon की ओर से नया पावरफुल और कॉम्पेक्ट कैमरा PowerShot V1 मार्केट में पेश किया है जो कि खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस कैमरा में बड़ा 1.4 इंच का CMOS सेंसर लगा है। यह बिल्ट-इन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें प्रो-लेवल की वीडियो क्षमता दी गई है। कैमरा Sony की ZV-1 सीरीज को कड़ी टक्कर दे सकता है। कीमत 148,500 येन (लगभग 85,000 रुपये) होगी।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/9Png5qY
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/9Png5qY
Comments
Post a Comment