सिंगल चार्ज में 30 घंटे चलने वाले वायरलेस हेडफोन Nu Republic Starboy 6 हुए लॉन्च, जानें कीमत
Nu Republic की ओर से नए हेडफोन्स Starboy 6 को लॉन्च किया गया है। ये हेडफोन्स सिंगल चार्ज में 30 घंटे का बैकअप दे सकते हैं। इनमें कंपनी ने LED लाइट्स का सपोर्ट दिया है। गेमिंग के लिए इनमें 42ms की लो लेटेंसी मिल जाती है। इनका वजन 240 ग्राम है। चार्जिंग के लिए इनमें टाइप-सी का सपोर्ट दिया गया है। कीमत 2499 रुपये है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/xlw7UOY
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/xlw7UOY
Comments
Post a Comment