'चट्टान सा मजबूत' Ulefone Armor Mini 20 फोन 6200mAh बैटरी, 64MP नाइट विजन कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Ulefone Armor Mini 20 रग्ड फोन को कंपनी ने लेटेस्ट डिवाइस के तौर पर लॉन्च किया है। यह एक कॉम्पेक्ट स्मार्टफोन है लेकिन बेहद दमदार स्पेसिफिकेशंस इसमें देखने को मिलते हैं। फोन में Helio G99 4G चिपसेट लगा है। इसमें 64MP का इंफ्रारेड नाइट विजन कैमरा मिलता है जो बेहतरीन नाइट फोटोग्राफी करता है। फोन में 6200mAh की बैटरी, 33W फास्ट चार्जिंग है। कीमत 199.99 डॉलर (लगभग 16,900 रुपये) है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/rGkpyY7
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/rGkpyY7
Comments
Post a Comment