Cuktech ने 10 हजार mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया सस्ता पावरबैंक, 22.5W चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
चार्जिंग और पावर सप्लाई डिवाइसेज बनाने वाली कंपनी Cuktech ने नया पावरबैंक लॉन्च किया है। इसे CP12 Power Bank के नाम से लॉन्च किया गया है। चीन की मार्केट में पेश किया गया यह एनर्जी स्टोरेज डिवाइस 10,000mAh कैपिसिटी के साथ आता है। पावरबैंक में डुअल चार्जिंग मोड आता है। यह मेग्नेटिक चार्जिंग और वायर्ड चार्जिंग दोनों को ही सपोर्ट करता है। कीमत 99 युआन (लगभग 1100 रुपये) है।
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/EFZrTnv
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/EFZrTnv
Comments
Post a Comment