Apple की इस देश में एक अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की योजना....
इंडोनेशिया ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग नहीं करने की वजह से कंपनी के iPhone 16 की बिक्री पर अक्टूबर में रोक लगा दी थी। इंडोनेशिया के इनवेस्टमेंट मिनिस्टर Rosan Roeslani ने बताया कि कंपनी के इनवेस्टमेंट की योजना को फाइनल किया जा रहा है। उनका कहना था कि एपल के साथ इनवेस्टमेंट को बढ़ोने के लिए बातचीत की जाएगी। इस बारे में अगले सप्ताह घोषणा की जा सकती है।
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/CNzq41H
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/CNzq41H
Comments
Post a Comment