40 घंटे की बैटरी वाले ईयरबड्स Nubia LiveFlip हुए लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स
Nubia ने अपने लेटेस्ट ओपन-ईयर ईयरबड्स Nubia LiveFlip पेश किए हैं। इन ईयरबड्स में 15mm के ड्राइवर दिए गए हैं। कंपनी ने एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन (ENC) फीचर भी इनमें दिया है। लम्बे बैटरी बैकअप का दावा इनके साथ किया गया है जिसके मुताबिक सिंगल चार्ज में ये 40 घंटे तक चल सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए ईयरबड्स में Bluetooth 5.4 वर्जन का सपोर्ट है। कीमत 179 युआन (लगभग 2089 रुपये) है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/TcaD7d8
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/TcaD7d8
Comments
Post a Comment