Xiaomi ने लॉन्च किए 75-इंच साइज तक के 4 OLED Google TV, जानें कीमत और फीचर्स
Xiaomi TV S Mini LED 2025 को यूरोप में लॉन्च किया गया है। चीन से बाहर ग्लोबल मार्केट में इस 4K स्मार्ट टीवी को 55-इंच, 65-इंच, और 75-इंच स्क्रीन साइज में पेश किया गया है। समान साइज के साथ TV S Mini LED 2025 चीन में पहले से उपलब्ध है। लेटेस्ट TV लाइनअप को शाओमी जबरदस्त विजुअल और ऑडियो आउटपुट के लिए मार्केट करती है। कंपनी का कहना है कि इन टीवी मॉडल्स में डॉल्बी विजन और एटमॉस सपोर्टेड 25W स्टीरियो साउंड सिस्टम के साथ सिनेमैटिक माहौल मिलता है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/R3U8eXD
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/R3U8eXD
Comments
Post a Comment