iPhone 14 Pro Max चार्जिंग पर लगाकर छोड़ा, रात में लगी आग, जल गया घर!
चीन में iPhone 14 Pro Max में आग लगने की घटना सामने आई है। महिला ने सोते समय स्मार्टफोन को चार्जिंग पर छोड़ दिया। सुबह आंख खुली तो घर में आग लगी थी और धुआं फैला था। कंपनी ने घटना को लेकर चिंता जताई है। वह इसकी जांच करेगी। संशय है कि फोन की बैटरी ओरिजनल थी या नहीं। यूजर सर्टीफाइड चार्जर ही इस्तेमाल करें और थर्ड पार्टी एक्सेसरी इस्तेमाल करने से बचें।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/QBbvd5Y
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/QBbvd5Y
Comments
Post a Comment