Google नहीं ला रहा Pixel Tablet 3, रिपोर्ट में हुआ खुलासा!
Google ने एक Pixel Tablet 3 को बनाने का प्लान कैंसल कर दिया है। कथित तौर पर प्रोजेक्ट से संबंधित कई इंडस्ट्री सोर्स से आने वाली एक नई रिपोर्ट के अनुसार, Google द्वारा आगामी टैबलेट से पीछे हटने की जानकारी मिली है, जिसका कोडनेम इंटरनल तौर पर Kiyomi है। यह फैसला साफतौर पर बीते हफ्ते लिया गया था, तभी शामिल सभी टीमों को इसकी जानकारी मिली।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/3Zl9ke0
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/3Zl9ke0
Comments
Post a Comment