OnePlus 13 करेगा मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट, गजब तरीके से हुआ खुलासा
OnePlus इस महीने के आखिर में OnePlus 13 को लॉन्च कर सकता है। वनप्लस प्रेसिडेंट ली ने साफ किया कि इस बार वनप्लस 13 के लिए वुड ग्रेन केस आ सकते हैं, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह काफी अच्छे लगते हैं। सबसे खास बात यह है कि इन केस में मैग्नेटिक सक्शन फंक्शन शामिल है, जिससे पता चलता है कि OnePlus 13 मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करेगा। OnePlus 13 में कर्व्ड 2K LTPO डिस्प्ले मिलेगी। इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जाएगा।
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/a4gLts3
from RSS Feeds : RSS NEWS Feed - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/a4gLts3
Comments
Post a Comment