UPI Lite ऑटो टॉप अप क्या है? 31 अक्टूबर से नया फीचर होगा जारी, जानें सबकुछ
NPCI ने 27 अगस्त को एक सर्कुलर जारी करके घोषणा की है कि नया UPI Lite फीचर इस साल 31 अक्टूबर से लाइव हो जाएगा। यूजर्स 31 अक्टूबर से अपने यूपीआई लाइट अकाउंट में अपनी पसंद के अमाउंट को री-लोड करने के लिए ऑटो टॉप-अप ऑप्शन का इस्तेमाल कर पाएंगे। यूजर्स द्वारा चयनित अमाउंट से यूपीआई लाइट बैलेंस ऑटोमैटिक तौर पर रि-लोड हो जाएगा। इससे 2 हजार की अधिकतम यूपीआई लाइट बैलेंस लिमिट के साथ 500 रुपये से कम के पिन-लेस ट्रांजेक्शन की सुविधा मिलेगी।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/wlxDyqW
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/wlxDyqW
Comments
Post a Comment