क्या होता है OTP Fraud और इससे कैसे बचें? सरकार की इस चेतावनी को न लें हल्के में!
भारत की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी, CERT-In ने देश में तेजी बढ़ रहे OTP फ्रॉड के चलते लोगों के लिए एक जरूरी सलाह जारी की है। इसमें लोगों को OTP (वन-टाइम पासवर्ड) फ्रॉड से किस तरह बचना है, इसकी जानकारी दी गई है। डिजिटल पेमेंट तेजी से आम होने के साथ, स्कैमर्स ने लोगों को OTP उनके साथ शेयर करने के लिए धोखा देने वाले कई अतरंगी पैंतरे तैयार किए हैं, जिससे लोगों को लाखों रुपये तक का नुकसान झेलना पड़ रहा है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/aZpGbYW
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/aZpGbYW
Comments
Post a Comment