टेक कंपनियों ने 27 हजार से ज्यादा कर्मचारी अकेले अगस्त में निकाले!
अगस्त 2024 में पूरे महीने के भीतर 27 हजार से ज्यादा कर्माचारी नौकरियों से निकाले गए। इसमें 40 के लगभग कंपनियां शामिल थीं। जिनमें Intel, IBM, और Cisco जैसे बड़े नाम भी शामिल थे। इसके साथ न जाने कितने ही छोटे स्टार्टअप्स ने भी छंटनियां की हैं। Intel में 15 हजार, जबकि Cisco में 6 हजार के लगभग कर्मचारी निकाले गए हैं। छंटनी का दौर अभी जारी रह सकता है।
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/J08gG3m
from RSS Feeds : RSS Feeds - Gadgets360 Hindi https://ift.tt/J08gG3m
Comments
Post a Comment